यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने दिलाया भरोसा- नहीं निकाले जाएंगे बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मी, पॉलिसी बनेगी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक़ नेहा कुमारी की शादी महज एक महीने पहले ही दिलबाग सिंह से हुई थी। मूल रूप से बिहार की रहने वाली नेहा कुमारी शादी से पूर्व अपने परिवार के साथ हरोली उपमंडल स्थित एक झुग्गी झोपड़ी में रहती थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी का सफाई अभियान, 24 बागियों को किया पार्टी से आउट
महिला ने ऐसा क्यों किया, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों सहित उसके मायके पक्ष के लोगों से भी घटना के बारे जानकारी ली जा रही है। सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में नया खुलासा कर सकती है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks