हिमाचल: लोगों का सामान छीन ब्लैकमेल करता था बंदर, DC दफ्तर के पास पकड़ा गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: लोगों का सामान छीन ब्लैकमेल करता था बंदर, DC दफ्तर के पास पकड़ा गया

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वन विभाग के वन्यजीव विंग ने एक ऐसे बंदर को पकड़ा है, जो आए दिन लोगों को ‘ब्लैकमेल’ करता था। यह बात सुनने में अटपटी जरूर लगेगी, लेकिन बिलकुल सच है। पकड़ा गया यह शातिर बंदर आए दिन सैलानियों और स्थानीय लोगों के चश्मे छीनकर भाग जाता था। इसके बाद जब कोई उसे खाने-पीने का सामान देता था, तभी वह छीनी हुई चीज लौटाता था। खैर, अब इस उत्पाती बंदर को विभाग ने पकड़ लिया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: हुडदंगी शराबियों ने डॉक्टर को पीटा; गाड़ी पर किया पेशाब, 4 गिरफ्तार

यह बंदर डीसी कार्यालय के पास डेरा जमाए हुए था। यहां से गुजरने वाले लोगों के कंधे पर चढ़ जाता और चश्मा उतारकर भाग जाता। जब तक इसे खाने-पीने की चीजें न दी जातीं, यह तब तक चश्मा नहीं छोड़ता था। लोगों ने वन्य जीव विभाग को इसकी शिकायत की। रेंज अफसर प्रमोद गुप्ता की अगुवाई वाली टीम जब मौके पर पहुंची तो इस बंदर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खीरगंगा के लिए ट्रैकिंग पर निकले 3 दोस्त, एक की बिगड़ी तबियत- चल बसा

कई घंटे तक कर्मचारी इसे आइसक्रीम से लेकर नमकीन, बिस्किट तक के पैकेट खाने के लिए देते रहे, लेकिन यह छत से नहीं उतरा। अंत में विभाग ने ट्रैंक्यूलाइजर गन से इसे बेहोश कर पकड़ा। अब इसे टूटीकंडी स्थित चिड़ियाघर में रखा है। नसबंदी और कुछ दिन निगरानी के बाद इसे वापस छोड़ा जाएगा। वन्यजीव विभाग के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर इसे पकड़ा है। वन्यजीव विभाग का मानना है कि यह बंदर जाखू मंदिर क्षेत्र से यहां पहुंचा था। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ