हिमाचल: कल इंद्रदेव भी खेलेंगे पानी वाली होली, होगी बारिश और बर्फ़बारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कल इंद्रदेव भी खेलेंगे पानी वाली होली, होगी बारिश और बर्फ़बारी

शिमला। कल पूरे देश समेत हिमाचल प्रदेश में होली का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस त्यौहार को मनाने के लिए जहां प्रदेश सरकार द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं लेकिन शायद इंद्रदेव प्र प्रशासन का बस कल के दिन नहीं चल पाएगा। बताया जा रहा है कि कल सूबे में बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है और इस तरह इंद्रदेव भी प्रदेशवासियों के साथ होली खेल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: गहरी खाई में समा गया ट्रक, नहीं बच सका ड्राइवर

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा इस बात का पूर्वनुमान जताया गया है कि प्रदेश में होली पर मौसम खराब रहेगा और विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार को रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। नाशपाती और सेब के पौधों में इन दिनों फ्लावरिंग का दौर चला हुआ है। ऐसे में खराब मौसम बागवानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। 

यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने दिलाया भरोसा- नहीं निकाले जाएंगे बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मी, पॉलिसी बनेगी

राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ते ही मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी सताएगी। इस सब के बीच राजधानी शिमला में रविवार को मौसम साफ रहा और शहर के बाजारों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। न्यूनतम तापमान सामान्य और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ