शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: यह वर्ष कई क्षेत्रों में आपको उपलब्धियां प्रदान करने वाला साबित होगा. आपको अपने कार्यक्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. स्वयं को अधिक न उलझाएं. इस साल बुद्धि को स्थिर रखने की कोशिश करें.
तुला (Libra) : आज सामाजिक जीवन या करियर में आगे बढने के लिए दिन अच्छा है. पहले से चली आ रही समस्या परेशान कर सकती है. क्या न करें- बिजनेस में भागीदारों पर आज भरोसा न करें.
वृश्चिक (Scorpio) : आज का दिन आपके लिए तोहफा है. खूब मजे में बिताएं, क्योंकि अच्छा मूड और कम तनाव आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है. क्या न करें- व्यापार वृद्धि की कोई योजना आज न बनाएं.
धनु (Sagittarius) : आज परिवार और ऑफिस दोनों में शांति, प्रेम और संतुष्टि का वातावरण बना रह सकता है. परिवार के साथ समय बीतेगा. क्या न करें- अपने सह-कर्मियों के साथ बेवजह न उलझें.
मकर (Capricorn) : आपकी दिनचर्या में भी इस सप्ताह थोड़ा बदलाव हो सकता है. ऑफिस में कोई नया काम शुरू हो सकता है. ज्यादातर कामों में सफलता मिलने के योग हैं. क्या न करें- जल्दबाजी से बचें.
कुंभ (Aquarius) : आज कोई अधिकारी या बड़ा आदमी आप से प्रभावित हो सकता है. लोगों के सामने अपनी बात रखकर उनसे मनवा लेंगे. ऑफिस में बड़े बदलाव का योग है. क्या न करें- व्यर्थ की बहस से बचें.
मीन (Pisces) : आज दोस्तों के साथ टकराव को लेकर सावधान रहें. किसी विषय पर विचार नहीं मिलने से विवाद हो सकता है. क्या न करें- धैर्य न खोएं व अपने व्यवहार में रूखापन और कटुता न आने दें.
मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks