शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे. सामाजिक सफलता अर्जित करेंगे. सभी कार्य में मनोनुकूलता आएगी. कार्य की अधिकता का तनाव रहेगा. संपर्क का लाभ मिलेगा. पूरे वर्ष जीवन में नवीनता का अनुभव करेंगे.
मेष (Aries) : प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. आज छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं. क्या न करें- आज घर और काम का दबाव आपको गुस्सैल और बेचैन बना सकता है.
वृष (Taurus) : आज किए गए निवेश काफी फायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. क्या न करें- किसी खर्चीले काम में हाथ डालने से बचें.
मिथुन (Gemini) : आज खर्चों में इजाफा होगा. आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. क्या न करें- आज अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुकसान मुमकिन है.
कर्क (Cancer) : आज दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको सकारात्मक चीजें दिलाएगी. क्या न करें- आज कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है, इसे नजरअंदाज न करें.
सिंह (Leo) : आज सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात आपका मन खुश कर देगी. क्या न करें- महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक्त सतर्क रहें.
कन्या (Virgo) : अपनी बातचीत में मौलिकता रखें. प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियां अच्छा मौका साबित होंगी. क्या न करें- तयशुदा बजट से दूर न जाएं.
तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks