हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते मामले और ऑक्सिजन की हो रही किल्लत के बीच हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऑक्सिजन के 50 सिलिंडर भिजवाए हैं।
अधिकारी की मांग पर एक दिन में लिया एक्शन:
मिली जानकारी के अनुसार ये 50 ऑक्सिजन सिलिंडर उन्होंने केवल हमीरपुर जिले के लिए भिजवाया है। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से अनुराग ठाकुर की फोन पर बात हुई थी, जिस दौरान अधिकारियों ने ऑक्सिजन सिलिंडर की मांग रखी थी।
सभी ऑक्सिजन सिलिंडर को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। अनुराग ठाकुर के निजी सचिव अनुपम लखनपाल ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त को सभी सिलिंडर सौंपा है।
जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार से की थी मांग:
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी केंद्र सरकार से ऑक्सिजन सिलिंडर की मांग की थी। हालांकि, उन्होंने सिर्फ खाली सिलिंडर की मांग की थी। क्योंकि हिमाचल के पास ऑक्सिजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
हमीरपुर सांसद ने अभी अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए एक दिन में त्वरित कार्रवाई करते हुए जीवन दायिनि ऑक्सिजन के सिलिंडर उपलब्ध करवाए हैं। यदि आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो आशा है कि हमीरपुर के ही तरह पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए अनुराग ठाकुर तत्परता दिखाएंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks