मंडी। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच एक तो वैसे ही सूबे की जनता की सांसें हलक में अटकी हुई है। इस सब के बीच प्रदेश के कुछ नेता ऐसे भी हैं जो अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए घटिया स्तर की बयानबाजी और अफवाह फैलाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सामने आई ताजा अपडेट के अनुसार हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के एक वकील और कांग्रेस नेता द्वारा ऊजूल फिजूल बयानबाजी पर उतारू है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल-पंजाब के कर्मचारियों को तोहफा, मई से मिलेगी छप्परफाड़ रकम
उक्त वकील ने सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह फैला दी कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बेटी की शादी के तुरंत बाद लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। अब इस पूरे मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मोर्चा खोल दिया है जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि वकील द्वारा इस तरह की बयानबाजी अनर्गल बेहूदा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अव्यवस्था का हाल: DDU में बेड 115, मरीज 121 और डॉक्टर केवल तीन
उन्होंने कहा कि वकील विनय शर्मा को अगर राजनीति का इतना ही शौक है तो उसे मैदान में उतर कर अपना शौक पूरा करना चाहिए। काला कोट पहन कर अक्षरों में हेराफेरी कर सरकार के खिलाफ लिखना और वह भी बेटियों को निशाना बना कर लिखना बहुत ही घृणित कार्य है। राणा ने कहा कि हमारे हिंदू समाज में बेटियां सब को साझीं होती हैं। शायद वकील साहब आप के घर में भी बेटियां होंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कॉलेजों के प्रिंसिपल नहीं चाहते कि पहले और दूसरे वर्ष के छात्र दें परीक्षा
उन्होंने आगे कहा कि ऊपर से इस आपदा के समय यह अफवाह उड़ाने की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बेटी की शादी के बाद लॉकडाऊन लगेगा ऐसा सोशल मीडिया पर लिखना आम जन में डर पैदा करना है।
अजय राणा ने कहा ऐसा लिखने से कितने मजदूरों व छोटे दिल के लोगों में हाय तौबा मचा सकती है। आप को इस स्थिति का आकलन कर आपको थोड़ी शर्म करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कार ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की टूटी सांसें; युवक पहुंचा अस्पताल
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से भी सवाल किया है कि क्या इस वकील विनय शर्मा से आप की पार्टी से कोई वास्ता है यदि है तो क्या कांग्रेस का इस बयान से कोई इत्तेफाक है यदि नहीं है तो ऐसे व्यक्ति को उसकी औकात दिखानी चाहिए व लोगों में जो भ्रम ऐसे व्यक्ति से फैल रहा है उस का निपटारा करना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks