हिमाचल में किसी को नहीं बख्श रहा कोरोना: 23 दिन के मासूम की छीन ली जिंदगी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में किसी को नहीं बख्श रहा कोरोना: 23 दिन के मासूम की छीन ली जिंदगी


शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर समय बीतने के साथ ही साथ रौद्र रूप धारण करती जा रही है। प्रदेश में कोरोना ने इतना भयावह रूप धारण कर लिया है कि वो अब किसी भी उम्र की सीमा को लांघकर लोगों की जिंदगी छीन ले रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो थानों के 22 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना, सील किया गया स्टेशन

इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर इस गंभीर महामारी के चलते एक 23 के नवजात की मौत हो गई। यह बच्चा हिमाचल में जान गंवाने वाले मासूम में सबसे कम उम्र का था। 

24 घंटे में 44 लोगों की गई जान 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक्टिव केस 18 हजार के करीब पहुंच गए हैं। 24 घंटे में रिकॉर्ड 3040 मामले सामने आए, जबकि 44 मरीजों की मौत हो गई जिसमें यह नवजात भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अभी उपचुनाव नहीं चाहती BJP: निर्वाचन आयोग को भेजेगी स्थगन का प्रस्ताव

प्रदेश में 97 हजार के करीब लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, 77 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं व 1447 मरीजों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा में 4410 एक्टिव केस हो गए है, जबकि सोलन मे 2934, शिमला 1896, सिरमौर 1707, हमीरपुर 1389, ऊना 1130, बिलासपुर में 1029 मरीज हैं।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ