यह भी पढ़ें: हिमाचल: DGP संजय कुंडू को हुआ कोरोना, सोमेश गोयल हुए रिटायर, जानें किसे मिला जिम्मा
दरअसल, यहां पर वर-वधू सहित दोनों परिवार के केवल छह सदस्य ही शादी की रस्में निभाएंगे। दोनों पक्षों के परिवार द्वारा यह फैसला शादी समारोह में सरकार की बंदिशों को दरकिनार करने वाले उन लापरवाह आयोजकों के लिए सबक है, जो आदेशों की अवहेलना कर वैवाहिक स्थल में अनावश्यक भीड़ को एकत्रित कर संक्रमण के फैलाव को बढ़ावा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने जनता के सामने रखा कोविड फंड का पूरा ब्यौरा: आप भी देख क्या पाया क्या खर्च किया
बतौर रिपोर्ट्स, रूपेश सेन के बेटे सौरव मंडयाल की शादी पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब के निवासी इंद्रजीत की बेटी शीनम से तय हुई है। तीन से पांच मई के शुभ मुहूर्त में यह शादी बेहद सादगी से संपन्न होगी।
यह भी पढ़ें: बेशर्मी: हिमाचल कांग्रेस के नेता ने कहा- CM जयराम की बेटी की शादी के बाद लगेगा लॉकडाउन
इसमें दूल्हा पक्ष में पिता रूपेश सेन, उनकी बेटी इशानी और उनके एक नजदीकी मित्र शामिल होंगे। दुल्हन पक्ष से शीनम के साथ माता मीना, पिता इंद्रजीत और भाई संयम ही शामिल होंगे। बता दें कि शादी समारोह में अब मात्र 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे, लेकिन कई लोग नियम तोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: HPSSC का बड़ा फैसला: 22 विभिन्न पोस्ट कोड की भर्तियों को किया स्थगित
इनका कहना है कि प्रदेश में शादी समारोह में उमड़ने वाली भीड़ भी कोरोना संक्रमण के फैलाव का कारण बन रही है। इस पर सरकार की तरफ से लगाई जा रहीं पाबंदियां सभी के लिए हितकारी हैं। इसलिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष ने शादी में परिवार के तीन सदस्यों ने ही शामिल होने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks