जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी को कई जगहों पर इस तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा कि इन चुनावों की वजह से ही कोरोना का विस्तार हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो थानों के 22 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना, सील किया गया स्टेशन
ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में भी एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर हिमाचल बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रखना चाह रही है। इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि हिमाचल बीजेपी इस कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सूबे में उपचुनाव कराने के पक्ष में नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज सारे रिकॉर्ड ध्वस्त: 3000 से अधिक नए मामले, एक दिन में 40 का निधन
बतौर रिपोर्ट्स, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बीजेपी विधायक दल की बैठक में मंत्रियों और पार्टी विधायकों ने मंडी लोकसभा सीट और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को स्थगित करने पर सहमति बनाई है।
इस बारे में बीजेपी हाईकमान और केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। छह माह के अंदर चुनाव करवाने की सांविधानिक अनिवार्यता में छूट के उपाय पर विचार करने का अनुरोध किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks