यह भी पढ़ें: हिमाचल: 10 जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट; बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
एसडीएम शिव मोहन सैनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उपमंडल में तीन रसोइये पॉजिटिव आए हैं। दो रसोइयों को धाम बनाते समय ही हटा लिया गया जबकि एक ने धाम बनाकर खिला दी थी।
ऐसे में धाम खाने वाले लोगों को भी होम आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुफरी में 27 अप्रैल को दो रसोइयों ने धाम बनाकर खिला दी। इसमें द्रंग के विधायक ने भी धाम का स्वाद चखा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिसाल: यहां वर-वधू सहित परिवार के 6 सदस्य ही निभाएंगे शादी की रस्में
इसके बाद 28 अप्रैल को एक रसोईये ने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया। इसकी रिपोर्ट 30 अप्रैल को आई और इसमें वह संक्रमित पाया गया। यहां धाम खाने वालों को होम आइसोलेट होने के निर्देश दिए है।
इसी तरह उरला पंचायत के सास्ती गांव में शादी समारोह में धाम पका रहे रसोइये को अपना सैंपल देने सिविल अस्पताल पधर बुलाया। यहां टेस्ट की रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया। उसे तुरंत होम क्वारंटीन किया गया।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks