हिमाचल: तीस मीटर गहरी खाई में जा समाई पिकअप, नहीं बचा ड्राइवर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: तीस मीटर गहरी खाई में जा समाई पिकअप, नहीं बचा ड्राइवर

चंबा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी से सामने आया है, जहां पर एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण वाहन चालाक की मौत हो गई। 

बताया गया कि हादसा मुख्यालय किलाड़ से महज 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हुडान मार्ग पर पेश आया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस बैंक पर RBI ने लगाया लाखों का जुर्माना, की थी ये गड़बड़ी

वहीं, पुलिस ने संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि शाम के वक्त यह हादसा पेश आया। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक हुडान भटौरी में रेत पहुंचाकर वापिस अपने घर आ रहा था। 

वह पिकअप में अकेला ही था। जैसे ही हुडान के बचवास नामक स्थान पर पहुंचा तो पिकअप अनियंत्रित होकर करीब तीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज भी कोरोना का कहर जारी: अबतक 22 स्वर्ग सिधारे, एक हजार से अधिक केस

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पांगी थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। यहां पर वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 

मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र मान सिंह निवासी बिचवास पंचायत हुडान पांगी के रूप में हुई है। उधर, थाना प्रभारी पांगी एच।एच।ओ। नितिन चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ