कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में जारी कोरोना महामारी के इस दौर में लोग अपने घर वालों के करीब जाने से डर रहे हैं, तो दूसरों की बात ही क्या की जाए। लेकिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आए ताजा मामले को पढ़कर आपको इस बात का पूरा भरोसा हो जाएगा कि जमाने में अभी इंसानियत जिंदा है।
यह भी पढ़ें: HPSSC का बड़ा फैसला: 22 विभिन्न पोस्ट कोड की भर्तियों को किया स्थगित
इस पूर वाकये के हीरो हैं देहरा के एसडीएम और डीएसपी। बता दें कि धनबीर ठाकुर को ज्वालामुखी उपमंडल का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। यहां पर एक महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई, लेकिन अंतिम संस्कार के वक्त किसी ने भी मृतक महिला की अर्थी को कंधा देने के लिए जब कोई नहीं तैयार हुआ तो यहां एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कंधा दिया। उनका साथ यहां के DSP तिलक राज ने भी दिया।
यहां जानें पूरा मामला
बतौर रिपोर्ट्स, ज्वालामुखी उपमंडल में आज वार्ड नं। एक में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने के बाद कोई अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आ रहा था।
महिला का पूरा परिवार भी स्वयं संक्रमित होने की वजह से अंतिम संस्कार करने में असमर्थ था। ऐसे में प्रशासन तक यह सूचना पहुंचते ही एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर एवं डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने स्वयं जाकर मोर्चा संभाला।
यह भी पढ़ें: बेशर्मी: हिमाचल कांग्रेस के नेता ने कहा- CM जयराम की बेटी की शादी के बाद लगेगा लॉकडाउन
एसडीएम और डीएसपी ने स्वयं महिला के घर जाकर मृतक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की व्यवस्था की मंदिर न्यास ज्वालामुखी द्वारा महिला के घर को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा कि यह संकट की घड़ी आवश्य है, लेकिन समाज आपसी सहयोग बनाए रखे। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोग पूर्ण सावाधानी बरतें और हिम्मत न हारें।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks