यह भी पढ़ें: हिमाचल: 30 लाख के चिट्टे के साथ विदेश महिला अरेस्ट, कल पकड़ाया था नाईजीरियन छात्र
अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज को मृत बता दिया गया। यही नहीं, परिजनों को इसकी सूचना देने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने इसका बुलेटिन भी जारी कर दिया। इसमें मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट यानी हृदयाघात बताया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में किसी को नहीं बख्श रहा कोरोना: 23 दिन के मासूम की छीन ली जिंदगी
ऊना जिले के लठियाणी का कोविड पॉजिटिव 35 वर्षीय व्यक्ति को उपचार के लिए शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर लाया गया था। यहां ऑक्सीजन की कमी होने पर उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 28 अप्रैल को व्यक्ति के परिजनों को सुबह साढ़े 10 बजे सूचना दी गई कि मरीज की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अभी उपचुनाव नहीं चाहती BJP: निर्वाचन आयोग को भेजेगी स्थगन का प्रस्ताव
मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने के बाद उसके भाई ने कोविड पॉजिटिव भाई को फोन किया तो उसने बताया कि वह बिलकुल स्वस्थ है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन कुमार शर्मा ने कहा कि तकनीकी तौर पर गलती हुई है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उनकी इस संबंध में बात हुई है। संबंधित स्टाफ पर भी कार्रवाई हुई है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks