सोलन: बद्दी से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना मरीज के शव को कचरा ढ़ोने वाले गाड़ी से श्मशान भेजा गया है।
स्थानीय लोगों में फैला आक्रोश:
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की है। जहां काठा के कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज का निधन हो गया था। 54 वर्षीय यह मरीज अर्की का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक के भाई कृष्णा टिंकू ने बताया कि निधन के 24 घंटे बाद उन्हें भाई का शव सौंपा गया।
प्रशासन शव को श्मशान ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पाया और नगर परिषद बद्दी के कूड़ा ढोने वाले गाड़ी में ही शव को श्मशान भेज दिया गया।
एसडीएम ने अधिकारियों को किया जवाब तलब:
लापरवाही भरी यह खबर सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला और साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने भी मामले को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर हमला बोला।
मामला तूल पकड़ने के बाद नालागढ़ के एसडीएम ने नगर परिषद बद्दी के ईओ, बीएमओ और कोविड अस्पताल के एमएस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही विपक्ष के हमलावर होने के बाद मामले की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंची।
एक्शन में आए सीएम जयराम:
मुख्यमंत्री ने संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने सोलन के उपयुक्त के.सी चमन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks