हिमाचल: 30 लाख के चिट्टे के साथ विदेश महिला अरेस्ट, कल पकड़ाया था नाईजीरियन छात्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 30 लाख के चिट्टे के साथ विदेश महिला अरेस्ट, कल पकड़ाया था नाईजीरियन छात्र

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाली नशा तस्करी में ख़ास तौर पर सेंथेटिक ड्रग की तस्करी में अक्सर विदेशों की संलिप्तता की खबर सामने आ ही जाती है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार यहां पर एक विदेश महिला के पास से चिट्टा/हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है। पकडे गए नशे की कीमत 30 लाख रूपए के करीब कि बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अभी उपचुनाव नहीं चाहती BJP: निर्वाचन आयोग को भेजेगी स्थगन का प्रस्ताव

महिला तस्कर की पहचान 41 वर्षीय माफो टीग जूलियट के रूप में हुई है और वह कैमरून की नागरिक है। यह महिला वर्तमान में दिल्ली में रह रही थी। बीती रात पुलिस ने उपनगर शोघी में चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 206 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 38,750 ग्राम नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो थानों के 22 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना, सील किया गया स्टेशन

पुलिस द्वारा इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रही है और चिट्टे की सप्लाई करने के लिए दिल्ली से शिमला आई थी। बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस को मुखबिरों से इसकी सूचना मिली और इसके बाद एएसपी शिमला परवीर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने शोघी में नाका लगाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में किसी को नहीं बख्श रहा कोरोना: 23 दिन के मासूम की छीन ली जिंदगी

शिमला की कार्यवाहक एसपी मोनिका ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि बीते कल भी शिमला के मैहली में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला रिपब्लिक ऑफ कांगो के छात्र को चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। 

कसुम्पटी के पुलिस चौकी प्रभारी राम गोपाल ने टीम के साथ गश्त के दौरान मैहली के सरगीण में डैरिक को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया था और तलाशी में उससे 3.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ