हिमाचल में आज सारे रिकॉर्ड ध्वस्त: 3000 से अधिक नए मामले, एक दिन में 40 का निधन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आज सारे रिकॉर्ड ध्वस्त: 3000 से अधिक नए मामले, एक दिन में 40 का निधन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच आज इस महामारी ने पिछले सभी आंकड़ों को ढेर करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। सूबे में आज के दिन जहां तीन हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, कुल 40 लोगों को इस महामारी ने आज मौत के मुंह में धकेल दिया है। 

यह भी पढ़ें: अधिकारी के एक कॉल पर एक्शन में आए अनुराग ठाकुर; भिजवाए ऑक्सिजन के 50 सिलिंडर

ताजा आंकड़ों के अनुसार आज 3,040 नए मामले उजागर हुए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज सर्वाधिक 17 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके अलावा शिमला में 8, मंडी में 5, बिलासपुर व सोलन में 3-3, सिरमौर और चम्बा में 2-2 मरीजों की जान गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 610 मामले भी कांगड़ा जिला में सामने आए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ एमईएस का SDO

सोलन में 539, शिमला में 412, मंडी में 307, सिरमौर में 291, बिलासपुर में 215, हमीरपुर में 193, चम्बा में 192, लाहौल-स्पीति में 93, कुल्लू व ऊना में 82-82 और किन्नौर में 24 मामले उजागर हुए हैं। 

यह  भी पढ़ें: हिमाचल में लापरवाही की हद्द: कचरा ढ़ोने वाली गाड़ी में श्मशान भेजा जा रहा कोरोना मरीजों का शव

राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 96,929 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मामले 17,835 हैं। राज्य में 77,576 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। प्रदेश में कुल 14.97 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। वहीं 16.65 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ