वहीं, 2300 से अधिक नए मामले सूबे में रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकडा एक लाख के पास आकर खड़ा हो गया है।
जानें आज की अपडेट और अबतक का टोटल
हिमाचल में आज कोरोना के 2,358 मामले आए हैं। वहीं, 1,730 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 99,287 पहुंच गया है। अभी 18,425 एक्टिव केस हैं। अब तक 79,310 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,484 पहुंच गया है।
आज किस जिले में कितनों की गई जान
कांगड़ा में 10, सिरमौर में सात, शिमला में पांच, हमीरपुर व ऊना में चार-चार, मंडी में तीन, कुल्लू में दो, किन्नौर व सोलन में एक-एक की जान गई है।
आज किस जिले से कितने केस आए
कांगड़ा में 594, मंडी में 442, हमीरपुर में 220, सोलन में 195, शिमला में 186, ऊना में 183, बिलासपुर में 179, सिरमौर में 139, चंबा में 121, कुल्लू में 42, किन्नौर 35, लाहुल स्पीति में 22 मामले आए हैं।
आज किस जिले के कितने मरीज हुए ठीक
कांगड़ा में 390, सोलन में 281, सिरमौर में 208, शिमला में 164, ऊना में 162, हमीरपुर में 145, मंडी में 140, लाहुल स्पीति में 100, बिलासपुर में 55, कुल्लू में 48, चंबा में 35 व किन्नौर में दो ठीक हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks