कोरोना को परास्त कर वापस लौटे पूर्व सीएम वीरभद्र: CM जयराम ने भेजा था हेलिकॉप्टर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

कोरोना को परास्त कर वापस लौटे पूर्व सीएम वीरभद्र: CM जयराम ने भेजा था हेलिकॉप्टर

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना से जंग जीतने के बाद आज अपने घर हॉलीलाज वापस लौट आए हैं। दोपहर 12 बजे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह हेलीकाप्टर के माध्यम से अनाडेल पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें वापस आने के लिए सरकार का हेलीकाप्टर भेजा था। 

यह भी पढ़ें: HPSSC का बड़ा फैसला: 22 विभिन्न पोस्ट कोड की भर्तियों को किया स्थगित

अनाडेल से सीधे ही वे अपने आवास हॉलीलाज आए हैं। अभी किसी से मिल नहीं रहे हैं। कोरोना की जंग जीतने के बाद वे अपने घर पहुंचे हैं, लेकिन अभी सभी से मिलना झुलना बंद है। कांग्रेस नेता यशवंत झाजटा के साथ ही अनाडेल पहुंचे और बाद में उन्हें हालीलाज तक छोड़ने के बाद अपने घर लौट गए। 


यह भी पढ़ें: इंसानियत जिंदा है: जब राजी नहीं हुए ग्रामीण, तो SDM-DSP ने कोरोना संक्रमित को दिया कंधा

कोरोना से जंग जीतने में काफी थकान व कमजोरी महसूस कर रहे हैं। लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वीरभद्र सिंह 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।13 को ही इन्हें चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया था। चंडीगढ़ में मैक्स अस्पताल में इनका इलाज चला। पिछले सप्ताह टेस्ट के दौरान इनकी रिपोर्ट नेगटिव आ गई थी।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ