घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: फर्श पर तड़पती रही कोरोना संक्रमित महिला, गुजर गया CM जयराम का काफिला, मचा बवाल
बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा योल के साथ लगते सिद्धबाड़ी में पेश आया। मृतक युवती के साथ बाइक पर सवार 23 वर्षीय सूरज नामक युवक ने पुलिस के पास इस हादसे के संबंध में अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया कि वह क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की एंबुलेंस के साथ हेल्पर का काम करता है और शाम को यह अपने भाई की मोटरसाइकिल नंबर एचपी 39ई 4218 को लेकर अपने घर से पीएनबी योल गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में लापरवाही की हद: मेडिकल कॉलेज ने बताया मरीज चल बसा, बाद में मिला जिंदा
बकौल युवक, वहां से वापस लौटते वक्त उसे इसकी दोस्त लक्ष्मी मिली, जिसने इसे फतेहपुर तक छोड़ने को कहा। इस दौरान जब वे दोनों घंटाघर चौक तपोवन सिद्धबाड़ी में पहुंचे तो धर्मशाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार नंबर एचपी 54 8899 ने इसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह और उसकी दोस्त लक्ष्मी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 30 लाख के चिट्टे के साथ विदेश महिला अरेस्ट, कल पकड़ाया था नाईजीरियन छात्र
स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपरोक्त लड़की लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार सूरज कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार जारी है। युवक की शिकायत के बाद थाना धर्मशाला में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks