हिमाचल: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ एमईएस का SDO

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ एमईएस का SDO

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से रिश्वतखोरी के मामले से जुडी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यहां पर विजलेंस की टीम ने जिले में एमईएस सुबाथू के एक एसडीओ को 40 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 

बताया गया कि आरोपी एसडीओ फायर रेंज की रूकी हुई पेमेंट को पास करने के एवज में ठेकेदार से पैसे मांग रहा था। जिसके बाद ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा।

यह भी पढ़ें: अधिकारी के एक कॉल पर एक्शन में आए अनुराग ठाकुर; भिजवाए ऑक्सिजन के 50 सिलिंडर

मिली जानकारी के अनुसार सुबाथू में ही फायर रेंज बनाई गई थी। इसके काम का जिम्मा एक ठेकेदार को सौंपा गया था। इस काम को पूरा करवाने के बाद ठेकेदार की करीब 9 लाख की पेमेंट रूकी हुई थी। ऐसे में एसडीओ पेमेंट को पास करने के एवज में 40 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। इसपर ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। 


यह भी पढ़ें: हिमाचल: तीस मीटर गहरी खाई में जा समाई पिकअप, नहीं बचा ड्राइवर

शिकायत मिलने के बाद डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी एसडीओ को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। बतौर रिपोर्ट्स, एसडीओ गंभरपुल में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज भी कोरोना का कहर जारी: अबतक 22 स्वर्ग सिधारे, एक हजार से अधिक केस

डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने एमईएस सुबाथू के एसडीओ को रिश्वत के साथ गिरफ्तार करने के मामले की पुष्टि की है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ