हिमाचल में विदेशी छात्र चिट्टे के साथ हुआ गिरफ्तार, उम्र है केवल 17 साल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में विदेशी छात्र चिट्टे के साथ हुआ गिरफ्तार, उम्र है केवल 17 साल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच नशे का क्रेज किस कदर बढ़ता जा रहा है। इस बात का अंदाजा आप रोजाना सामने आने वाली ख़बरों को पढ़कर बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं। इसी कड़ी में ताजा अपडेट प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आ रही है, जहां पर एक विदेश छात्र को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कुंभ से लौटे थे 40 साल गुफा में रहने वाले बाबा भारती, कोरोना से हुआ निधन

पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 3.19 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी की उम्र 17 साल बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया विदेश छात्र यहां स्थित एक नामी निजी विवि का छात्र है। आरोपी छात्र मूल रूप से रिपब्लिक ऑफ कांगो का नागरिक है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ एमईएस का SDO

बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस की एसआईयू टीम गुरुवार को मेहली इलाके के सरगीन में गश्त पर निकली हुई थी। इसी दौरान एसआईयू ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे विदेशी छात्र को पूछताछ के लिए रोका और तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 3.19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। 

एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध छोटा शिमला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ