हिमाचल: कॉलेजों के प्रिंसिपल नहीं चाहते कि पहले और दूसरे वर्ष के छात्र दें परीक्षा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कॉलेजों के प्रिंसिपल नहीं चाहते कि पहले और दूसरे वर्ष के छात्र दें परीक्षा

शिमला। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच जहां कई सारी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। वहीं, कई परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट किए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में पढने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी प्रमोट करने की तैयारी शुरू हो गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कार ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की टूटी सांसें; युवक पहुंचा अस्पताल

इस सब के बीच अब खबर सामने आ रही है कि हिमाचल प्रदेश के अधिंकाश कॉलेजों के प्रिंसिपल फर्स्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों की इस वर्ष परीक्षाएं नहीं करवाने के हक में हैं। 

उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से मांगे गए कॉलेजों से सुझाव निदेशालय के पास पहुंच गए हैं। अब कैबिनेट की मंजूरी के लिए इन सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस संबंध अंतिम फैसला प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: फर्श पर तड़पती रही कोरोना संक्रमित महिला, गुजर गया CM जयराम का काफिला, मचा बवाल

उच्च शिक्षा निदेशालय को मिले कॉलेज प्रिंसिपलों और शिक्षक संगठनों के सुझावों में फाइनल सेमेस्टर और फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए कुछ माह बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर परीक्षाएं लेने की पैरवी की गई है। 

इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई को जल्द शुरू करने और शिक्षकों को रोस्टर अनुसार कॉलेजों में बुलाने की मांग भी की गई है। अधिकांश सुझावों में कॉलेजों को अभी विद्यार्थियों के लिए बंद रखने की मांग की गई है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ