हिमाचल में हो रही जलरक्षक के पदों पर भर्ती: आवेदन के लिए 10 मई है लास्ट डेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में हो रही जलरक्षक के पदों पर भर्ती: आवेदन के लिए 10 मई है लास्ट डेट

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जल शक्ति विभाग द्वारा जल रक्षकों के 17 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवदेन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2021 तय की गई है। यह नियुक्तियां जल शक्ति उप मंडल माजरा में की जाएंगी।

किस ग्राम पंचायत में कितने पद, यहां जानें 

  • पुरूवाला में 2
  • पातलियों में 2
  • बहराल एक
  • पिपलीवाला एक
  • पलहौडी 2
  • हरिपुरखोल एक
  • कोलर 2
  • परदूनी एक
  • रामपुर-भारापुर एक 
  • माजरा 2
  • मिश्रवाला एक 
  • धौलाकुंआ एक

(अभ्यार्थी संबंधित ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए) 

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मई, 2021 को सांय 3 बजे तक 

कहां करें आवेदन: सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल कार्यालय माजरा में 

नोट: अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित 12 मई, 2021 को प्रातः 11 बजे जल शक्ति उपमंडल माजरा के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

चयन प्रक्रिया: आवेदक द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की छंटनी के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा। 

आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

कहां होगी नियुक्ति: आवेदक की नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतया अस्थाई रूप से होगी। 

वेतन: मासिक देयमान 3300 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता: कम से कम आठवीं/ दसवीं पास का प्रमा पत्र 

इन दस्तावेजों को जरूर ले जाएं साथ: चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र, विधवा / तलाकशुदा / इकलौती महिलाएं अनाथ/एकमात्र संतान-बेटी आदि प्रार्थना पत्र के साथ भेजे। उन्होंने बताया कि ओवदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ