हिमाचल: जलशक्ति विभाग के वॉटर टैंक में मिले मृत जानवर, कंकाल और गाद वाला पानी पी रहे ग्रामीण

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जलशक्ति विभाग के वॉटर टैंक में मिले मृत जानवर, कंकाल और गाद वाला पानी पी रहे ग्रामीण

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के दलाश पंचायत के सोईधार गांव से जलशक्ति विभाग के पेयजल भंडारण टैंक में मरे हुए कई जंगली मरे हुए जानवर मिले हैं। 

ग्रामीणों ने खुद टैंक की सफाई कर जंगली जानवरों के कंकाल और गाद निकली। अब इतना सब मिलने के बाद जल जनित रोगों के फैलने की आशंका बन गई है। इस पूरे मामले में हद तो इस बात की है कि विभाग पेयजल स्टोरेज टैंक पर छत तक नहीं लगा पाया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश और तूफ़ान का कहर, दो मासूमों के ऊपर गिरी बिजली

यहां पर खुले टैंक में ही पानी स्टोर किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीण लंबे समय से इसी टैंक का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। 

टैंक पर लेंटर न होने से इसमें जीव-जंतु और कचरा समा रहा है। विभाग लोगों को मटमैला और गंदगी भरा पेयजल आपूर्ति मुहैया करवा रहा है। इस टैंक से सोईधार, शिलाबाग, गौंडाधार, दनारा और वोआ आदि गांवों के लिए पेयजल सप्लाई होती है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बच्चों की विधवा मां से शादी की बात कह बनाया संबंध, अब दर्ज हुआ केस

ग्रामीणों ने बताया कि जब लोगों ने टैंक की सफाई की तो उसमें से जीव से लेकर अधिक मात्रा में गंदगी निकली। उन्हें लंबे समय से फिटर भी उपलब्ध नहीं है। इस कारण स्वयं पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से चलानी पड़ती है। सोईधार गांव के लिए पानी की मेन सप्लाई को भी जगह-जगह से पंचर किया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोरोना से अनाथ हुई 3 माह की मासूम को सहारा, हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए

उधर, जलशक्ति विभाग आनी के एक्सईएन राजकुमार कौंडल ने कहा कि एसडीओ और जेई को निर्देश दिए गए हैं कि टैंकों की समय-समय पर सफाई की जाए। जहां तक सोईधार के टैंक की बात है। इस विषय में एसडीओ और जेई दलाश सबडिवीजन से रिपोर्ट तलब की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ