यह भी पढ़ें: हिमाचल में हो रही जलरक्षक के पदों पर भर्ती: आवेदन के लिए 10 मई है लास्ट डेट
बता दें कि भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत इन 1015 पदों को भरा जाएगा। 18 से 45 वर्ष की आयु के लोग इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे। बीते कल तकनीकी शिक्षा विभाग ने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को राजपत्र में अधिसूचित कर दिया है।
सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी स्कूल या संस्थान से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 10वीं-12वीं बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाओं पर फैसला आज, शिक्षक आएंगे स्कूल?
निदेशक तकनीकी शिक्षा रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरने के लिए सरकार का अनुमोदन प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भर्ती के लिए सिफारिश करेगा।
तकनीकी शिक्षा विभाग ने विभिन्न ट्रेड के तहत 66 श्रेणियों के पद भरने के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम राज्य लोक सेवा आयोग के साथ मिलकर तय किए हैं। हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। वर्ग तीन अराजपत्रित के तहत पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए श्रेणीवार आरक्षण भी लागू होगा।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks