हिमाचल: कोरोना से अनाथ हुई 3 माह की मासूम को सहारा, हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कोरोना से अनाथ हुई 3 माह की मासूम को सहारा, हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए

बिलासपुरः कोरोना महामारी के कारण हमने बहुत कुछ खोया है। कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो इस बुरे वक्त को शायद ही कभी भूल पाएंगे। वहीं, दुनिया के इस दुख के दौर से बिल्कुल अपरिचित बिलासपुर की एक 3 महीने की नन्ही परी ने अपने पापा को खो दिया। इस बच्ची को अब अर्ध अनाथ योजना के तहत चुना गया है। जिसके तहत अब बच्ची को हर महीने 2500 रु की राशि दी जाएगी। यह राशि बच्ची के पालन पोषण में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुजारी ने मंदिर के सराय में लगाया फंदा, पहले भी कर चुका था दो-तीन बार कोशिश

बता दें कि 18 मई को जिले के बाड़ी गांव के निवासी अमन की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। जिनका एक 11 साल का बेटा है और तीन माह की बेटी है, जिसे जन्म के साथ ही बेटी के तौर पर गोद लिया था। 

वहीं, अब पति अमन की मौत के बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर आ गई है। बाल कल्याण समिति बिलासपुर की अध्यक्ष डॉ राजकुमारी ने बताया कि बेटी के भविष्य को लेकर उन्होंने यह मामला निदेशालय के समक्ष उठाया था।

हर साल बच्ची के नाम पर होगी 6 हजार की FD 

वहीं, अब बताया जा रहा है कि बेटी के भविष्य को लेकर अब इस बच्ची का "अर्ध अनाथ योजना" के तहत चयन कर लिया गया है। जिसके अन्तर्गत हर महीने दो हजार रुपये बच्ची की मां के खाते में आएंगे, जबकि पांच सौ रुपये महीने के हिसाब से हर वर्ष छह हजार रूपए की एफडी बच्ची के नाम की जाएगी। 

बच्ची को यह मदद 18 वर्ष की आयु तक मिलेगी। डॉ राजकुमारी ने बताया कि स्थानीय प्रधान व परिवार के सदस्यों से बच्ची के दस्तावेज मंगवाए जाएंगे, ताकि जल्द अनुदान राशि शुरू की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ