हिमाचल: 10वीं-12वीं बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाओं पर फैसला आज, शिक्षक आएंगे स्कूल?

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 10वीं-12वीं बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाओं पर फैसला आज, शिक्षक आएंगे स्कूल?

शिमला। हिमचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। 

इसके साथ ही सूबे के कॉलेजों में होने वाली परीक्षाओं को भी रोक दिया गया था। उस वक्त सीएम की अध्यक्षता में एक मई को सरकार ने स्थिति की समीक्षा कर इस संदर्भ में आगामी फैसला लेने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शाम को घर से निकला था शख्स, कोर्ट कांप्लेक्स के पास आम के पेड़ से लटका मिला

वहीं, अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं व सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को बुलाने पर शिक्षा विभाग आज फैसला ले सकता है। अधिकतर अभिभावकों ने दसवीं के बच्चों को प्रमोट करने का सुझाव दिया है। प्रदेश सरकार ने 10 मई तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। 

यह भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव: पूर्व BJP सांसद महेश्वर सिंह ने लिखा नड्डा और PM मोदी को पत्र, मांगा टिकट

आज तय होगा कि शिक्षक स्कूल आएंगे या घर से ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। बता दें कि सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर 17 मई तक दसवीं-बारहवीं और कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित की हैं। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ