हिमाचल बिजली बोर्ड ने घोषित की बिजली की नई दरें: 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल बिजली बोर्ड ने घोषित की बिजली की नई दरें: 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

शिमला। हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर कोरोना काल में प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। आयोग ने साफ किया है कि कोराना काल के चलते इस बार किसी भी क्षेत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। 

औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की दरें कम कर उद्योगपतियों को राहत प्रदान की है। राज्य सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए बिजली बोर्ड को 424.74 करोड़ की सब्सिडी दे रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश और तूफ़ान का कहर, दो मासूमों के ऊपर गिरी बिजली

इस कारण घरेलू उपभोक्ताओं को अगले साल भी इस साल की दर पर ही बिजली के बिलों का भुगतान करना होगा। बिजली बोर्ड ने दरों में 20 से 25 फीसद तक इजाफे की मांग करते हुए याचिका दायर की थी, लेकिन कोरना काल के चलते सभी पक्षों ने जनसुनवाई के दौरान ही दरों में बढ़ोतरी न करने की बात आयोग के समक्ष रखी थी। आयोग ने बिजली बोर्ड की अगले साल होने वाली आय का आकलन 6080.88 करोड़ करते हुए ये आदेश पारित किया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बच्चों की विधवा मां से शादी की बात कह बनाया संबंध, अब दर्ज हुआ केस

आयोग के फैसले के बाद घर, दुकान, कार्यालय से लेकर कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल हो रही बिजली का उतना ही बिल आएगा, जितना इस साल आ रहा था। कोरोना की मार झेल रहे उद्योगों को बिलों में राहत मिलेगी। 

वर्तमान में इन्हें रात्रि के समय बिजली इस्तेमाल करने की छूट पहले 40 पैसे प्रति यूनिट थी। अब इसे 30 पैसे बढ़ाकर 70 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। इसी तरह से उद्योगों से बिजली बोर्ड को 6.10 पैसे प्रति यूनिट की दर से पीक आवर चार्ज लिए जाते हैं, इसमें भी 50 पैसे की कमी कर दी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोरोना से अनाथ हुई 3 माह की मासूम को सहारा, हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए

राज्य में बिजली का 60 फीसद इस्तेमाल उद्योग ही करते हैं। उद्योगों में ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होने से बिजली बोर्ड की आय बढ़ेगी। सस्ती बिजली के नाम पर हिमाचल में निवेशकों को आकर्षित करने का भी एक प्रयास दिख रहा है। इसमें राज्य सरकार की औद्योगिक पालिसी का भी हवाला दिया है।

अब क्या होगी घरेलू उपभोक्ता के लिए बिजली की दरें

स्लैब,बिजली की दर प्रति यूनिट रुपये में,सरकारी सब्सिडी,सब्सिडी के बाद दर

  • पहला 0-125,3.95,2.40,1.55
  • दूसरा 0-125,3.95,2.10,1.85
  • 126-300,4.85,0 .90,3.95
  • तीसरा 0-125,3.95,2.10,1.85
  • 126-300,4.85,0.90,3.95
  • 300 से ज्यादा,5.45,0.45,5.00
  • प्रीपेड मीटर,4.85,0 .903.85

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ