यह भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं थम रही नशा तस्करी: पिकअप से बरामद हुई 4 लाख की चरस
इसी सिलसिले में आज हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर शिमला के जाखू मंदिर के समीप स्थित इंडस अस्पताल का दौरा करने पहुंचे, जहां पर उन्होंने अस्पताल के पूरी तरह से जायजा लिया।
बता दें कि ये अस्पताल काफी वक्त से बंद पड़ा हुआ है। अस्पताल की क्षमता लगभग 90 बिस्तरों की है। इस दौरान सीएम ने अस्पताल के चैयरमेन डॉ बालक राम वर्मा से भी मुलाकात की। अस्पताल को कोविड सेंटर में बदलने को लेकर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: हिमाचल में 1000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास को मौका
प्रबंधन इस अस्पताल को बेचना चाहता है, किराए पर या लीज पर देने के पक्ष में नहीं है। सरकार के पास अधिग्रहण का विकल्प भी है। जानकारी के अनुसार बीते साल अस्पताल प्रबंधन ने इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रूपए तय की थी।
बता दें कि बीते साल भी सरकार विचार कर रही थी कि इस अस्पताल को लीज पर लिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब सरकार इस पर मंथन करेगी कि अगर ये अस्पताल लीज पर नहीं मिलता है तो क्या इसे खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 10वीं-12वीं बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाओं पर फैसला आज, शिक्षक आएंगे स्कूल?
इस बारे में बातचीत करते हुए सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने को लेकर संभावनाएं तलाश रही है। इस अस्पताल को लेकर सरकार जल्द फैसला करेगी। वहीं, इस मसले पर अस्पताल के चेयरमैन डॉ बालक राम वर्मा ने एक बार फिर साफ किया कि वो इस अस्पताल को बेचना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएम के साथ चर्चा हुई है, ये सरकार पर निर्भर है कि वो खरीदना चाहते हैं या नहीं। यहां से निकलने के बाद सीएम ने मिलिट्री हॉस्पिटल का भी दौरा किया है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks