हिमाचलः अचानक से कांपने लगीं 9 गायें, ऐसा क्या खाया जो चली गई जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः अचानक से कांपने लगीं 9 गायें, ऐसा क्या खाया जो चली गई जान

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दिल दहलाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। जहां अचानक से 9 दुधारू गायों ने अचानक से कंपकंपी के बाद अपने प्राण त्याग दिए। 

फिलहाल इन गायों की अकस्मात हुई मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पशुपालन विभाग द्वारा गायों के सैंपल लैब भेज दिए गए हैं। ताकि इन गायों की अचानक हुई मृत्यु की वजह का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश और तूफ़ान का कहर, दो मासूमों के ऊपर गिरी बिजली

बता दें की जिले के उपमंडल इंदौरा की बलीर पंचायत के चोचर गांव में पशुपालकों की लगभग बीते कुछ दिनों में नौ दुधारू गाय मर गई हैं। बताया जा रहा है कि गायों को अचानक से कंपकंपी शुरू हुई। 

कंपकंपी के 20 मिनट बाद गायों ने दम तोड़ दिया। वहीं, आज के समय में एक गाय की कीमत 40 से 50 हजार रूपए के करीब बताई जा रही है। ऐसे में जिस परिवार की 9 गायें एक साथ मरी हों उसको कितना नुकसान झेलना पड़ा होगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बच्चों की विधवा मां से शादी की बात कह बनाया संबंध, अब दर्ज हुआ केस

पशुपालन पर निर्भर परिवार की महंगाई के समय में हुए इस नुकसान से कमर ही टूट गई है। परिवार अपने खर्च के लिए दुधारू पशुओं पर निर्भर था। वहीं, पशुओं के मर जाने से पिरवार पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने सरकार से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोरोना से अनाथ हुई 3 माह की मासूम को सहारा, हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए

इस बीच गायों की अचानक से हुई मौत के कारण गांव के लोग काफी हैरान हैं। वहीं, इस मामले में गायों को दिए जाने वाले चारे को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जबकि कुछ लोगों का तो कहना ये है कि गायों की मृत्यु किसी अज्ञात बीमारी के कारण हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ