हिमाचल: आपस में टकराई टाटा सफारी और बाइक; एक की गई जान- एक पहुंचा अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: आपस में टकराई टाटा सफारी और बाइक; एक की गई जान- एक पहुंचा अस्पताल

मंडी। हिमाचल प्रदेश में जारी कोविड कर्फ्यू के दौर में भी सड़क हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में मंडी जिले से सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार यहां पर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नागचला के पास एक टाटा सफारी और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। 

इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रोप्प से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ें: कंगना का 'रेपिस्ट बॉडीगार्ड' हुआ अरेस्ट: संबंध बनाने से पहले लेता था ड्रग्स

वहीं, इस घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। 

यहां पढ़ें हादसे का पूरा ब्यौरा 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा, आज शाम के वक्त पेश आया। जब टाटा सफारी (DL 7CT-0963) और बाइक (HP 33D-2225) के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे की वजह क्या रही। बतौर रिपोर्ट्स, बाइक पर दो लोग सवार थे, जिसमें से बाइक चालक की मौत हो गई है, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कर्फ्यू ने तोड़ी कोरोना की कमर: हजार से कम केस आए, 41 की गई जान- रिकवरी तीन गुना

वहीं, टाटा सफारी में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बल्ह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल का उपचार जारी है। हादसे में संलिप्त दोनों वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। डीएसपी अनिल पटियाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा किसकी गलती के कारण हुआ, इसकी जांच जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ