हिमाचल: चेकडैम में जहरीली दवा डाल मार दीं कई क्विंटल मछलियां, पालतू जानवर भी वही पीते हैं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चेकडैम में जहरीली दवा डाल मार दीं कई क्विंटल मछलियां, पालतू जानवर भी वही पीते हैं

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश स्थित बिलासपुर जिले की भुलस्वाएं पंचायत की ढोढरी खड्ड में बने चेकडैम में शरारती तत्वों ने जहरीली दवाई डालकर कई क्विंटल मछलियां मार दीं। इसकी सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। जहरीली दवा का प्रयोग कर मछलियों को मारने से ग्रामीणों में रोष है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: विवाहिता ने निगल लिया जहर, उसकी मां-बहन ने ससुरालवालों पर लगाए संगीन आरोप

जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत के गांव पपरोला से गुजरने वाली डोडरी खड्ड पर ग्राम पंचायत के माध्यम से एक डैम का निर्माण किया गया है। इस डैम का निर्माण गांव के पालतू पशुओं को पानी पहुंचाने के लिए किया गया था। 

इस डैम में मछलियों का बीज भी डाला गया था, लेकिन बीते कल कुछ शरारती तत्वों ने इस डैम में कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया। जिसके चलते बड़ी संख्या में मछलियां मर गईं। बताया जा रहा है कि मछलियों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है। 

अगर गलती से किसी पशु ने यह पानी पी लिया तो...

गांव के लोगों ने बताया कि लगभग दो सौ मीटर तक पानी में रहने वाले सभी जीव मर गए हैं। यहां तक कि कई जल मुर्गियां भी जहरीली दवा से मर गई हैं। पंचायत प्रधान ने जायजा लेकर घुमारवीं पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान लिए हैं। पुलिस ने मरी हुई जहरीली मछलियों को गड्ढे में डालकर दबा दिया। 

यह भी पढ़ें: कंगना का 'रेपिस्ट बॉडीगार्ड' हुआ अरेस्ट: संबंध बनाने से पहले लेता था ड्रग्स

गांव के लोगों ने बताया कि इस चेकडैम से पशुओं को पानी ले जाना पड़ता है। अगर गलती से किसी पशु ने यह पानी पी लिया या पेयजल योजना में यह पानी पहुंच गया तो काफी नुकसान हो सकता था। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ