हिमाचल: प्रशासन को बताया भी नहीं, कोविड से मरे बाबा को दे दी समाधी- 14 के खिलाफ FIR

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: प्रशासन को बताया भी नहीं, कोविड से मरे बाबा को दे दी समाधी- 14 के खिलाफ FIR


सोलन। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच जहां प्रशासन द्वारा लोगों से सभी नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। वहीं, प्रदेश की जनता को यह बात समझ में ही नहीं आ रही है और वे लापरवाही पर लापरवाही किए जा रहे हैं। ताजा मामला सोलन जिले के अर्की उपमंडल से सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्राइवेट अस्पतालों को लीज पर लेगी जयराम सरकार! CM ने किया दौरा

जहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक बाबा स्वर्गवासी हो गए थे। इसके उनके भक्तों ने प्रशासन को इस बात की सूचना दिए बिना ही उन्हें समधी दे दी। अब इस मामले में कोविड-19 अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल की अवहेलना के चलते 14 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005  के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कुंभ से लौटे थे 40 साल गुफा में रहने वाले बाबा भारती, कोरोना से हुआ निधन

नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता के अनुसार कोरोना महामारी की भयावहता व स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने मौखिक तौर पर व ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रशासन को सूचित किया था। साथ ही समाधि के समय उपस्थित लोगों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कब सुधरोगे मालिक: कांगड़ा-मंडी-चंबा, शादियों में जुटी भीड़, केस दर्ज; सैकड़ों के लिए जाएंगे सैंपल

मिली जानकारी के अनुसार अर्की क्षेत्र के एक मंदिर में रह रहे बाबा की मृत्यु सोलन के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के चलते हुई है। मृत्यु के बाद बाबा के शव को समाधि के लिए मंदिर में लाया गया था। मंदिर में धार्मिक रीति रिवाज से बाबा को समाधि दी गई। इस बारे प्रशासन को सूचना नहीं दी गई थी।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ