हिमाचल: विवाहिता ने निगल लिया जहर, उसकी मां-बहन ने ससुरालवालों पर लगाए संगीन आरोप

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: विवाहिता ने निगल लिया जहर, उसकी मां-बहन ने ससुरालवालों पर लगाए संगीन आरोप

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। वहीं, कोरोना काल के दौरान इन मामलों की संख्या में और इजाफा देखने को मिला है। इसी कड़ी में प्रदेश के चंबा जिले से सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार यहां स्थित ग्राम पंचायत रजेरा में एक विवाहित महिला जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जान दे दी। 

यह भी पढ़ें: कंगना का 'रेपिस्ट बॉडीगार्ड' हुआ अरेस्ट: संबंध बनाने से पहले लेता था ड्रग्स

पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए। इसी बीच मेडिकल कालेज पहुंची मृतका की माता व बहन ने ससुराल पक्ष पर संगीन आरोप जड़े हैं। पुलिस मायका पक्ष के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए रविवार को थलोल गांव जा रही है। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि महिला ने गलती से जहर निगला है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: आपस में टकराई टाटा सफारी और बाइक; एक की गई जान- एक पहुंचा अस्पताल

मृतका की पहचान कौशल्या पत्नी भिंद्रो वासी गांव थलोल के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजानामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कर्फ्यू ने तोड़ी कोरोना की कमर: हजार से कम केस आए, 41 की गई जान- रिकवरी तीन गुना

थलोल गांव की कौशल्या की शुक्रवार को जहरीली वस्तु निगल लेने से तबीयत बिगड़ गई थी। इस पर परिजन उसे मेडिकल कालेज चंबा ले गए। जहां मौजूद चिकित्सक ने कौशल्या को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचली RPF कांस्टेबल पर उत्तराखंड में धारदार हथियार से हमला, सिर में मारा चाक़ू- 4 अरेस्ट

फिलहाल पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसएसपी चंबा अरुल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौत की सही वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ