इस बात को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए सीएम जयराम ने साफ़ बता दिया है हिमाचल में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना को लेकर पहले से ज्यादा सख्ती की गई है। अगर आगे जरूरत पड़ी तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 10वीं-12वीं बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाओं पर फैसला आज, शिक्षक आएंगे स्कूल?
सीएम ने आज शिमला में कोरोना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार और अफवाहें फैलाने वालों को सीएम जयराम ठाकुर ने सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में मदद नहीं कर सकते तो ऐसा माहौल ना बनाएं, जिससे समाज में भय और दहशत का माहौल पैदा हो।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: हिमाचल में 1000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास को मौका
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बेड क्षमता को बढ़ाने और ऑक्सीजन की आपूर्ति को भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने के अनुमान के अनुसार अभी से सुनिश्चित रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए।
बैठक के बाद सीएम ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय में केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कहा कि जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं थम रही नशा तस्करी: पिकअप से बरामद हुई 4 लाख की चरस
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या जो वर्तमान में 500 है, उसे एक हजार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक हिमाचल में हर सप्ताह 5 लाख डोज की जरूरत होगी। यदि कोरोना वैक्सीन मिलती है तो चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण को आगे बढ़ाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks