यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्राइवेट अस्पतालों को लीज पर लेगी जयराम सरकार! CM ने किया दौरा
ताजा अपडेट के अनुसार सूबे के तीन जिलों कांगड़ा-मंडी और चंबा से लापरवाही की ख़बरें सामने आई हैं। जहां लोग प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए निश्चित अंख्या से अधिक मात्रा में आयोजन स्थल पर पहुंचे थे और धाम का लुत्फ़ भी उठा रहे थे। तो आइये एक एक कर जानते हैं सभी मामलों के बारे में
कांगड़ा में शादी में जुटी थी सैकड़ों लोगों की भीड़, मामला दर्ज
जिला कांगड़ा में सीमावर्ती उपमंडल इंदौरा के तहत पड़ते सुरजपुर में शादियों में सैकड़ों के हिसाब से भीड़ जुट रही है। पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते सूरजपुर के एक घर में शादी थी। वहीं नियमों के दरकिनार करते हुए करीब 200 से अधिक लोग शामिल हो गए थे। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना डमटाल को दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं थम रही नशा तस्करी: पिकअप से बरामद हुई 4 लाख की चरस
सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां करीब 150 से 200 लोग शादी में शामिल थे। जिस पर पुलिस ने शादी के आयोजक दंपती के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
चंबा: शादी में मिले ज्यादा लोग, 120 लोगों के सैंपल लेने के आदेश
चंबा जिले के भटियात क्षेत्र के एक गांव से निकली बरात में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग मिलने पर जांच के लिए निकले एसडीएम और नायब तहसीलदार ने जमकर फटकार लगाई। साथ ही दूल्हा पक्ष के रिश्तेदारों और पड़ोसियों समेत 120 लोगों के कोरोना सैंपल लेने के निर्देश दिए।
दूल्हे ने शादी में शामिल लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट प्रशासन को देने की बात लिखित में स्वीकार की है। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात भी कुबूल की है।
मंडी में धाम के मजे ले रहे थे लोग, दर्ज हुई FIR
उपमंडल थुनाग के चिउणी पंचायत के गांव में शादी समारोह में धाम यानी सामूहिक भोज पर प्रतिबंध के बावजूद नियम तोड़े गए। यहां 20 लोगों की बजाय सैकड़ों लोग मौजूद थे व बड़े स्तर पर धाम का आयोजन हो रहा था। एसडीएम थुनाग ने मौके पर पहुंचकर धाम आयोजक पर 5 हजार रूपए जुर्माने किया है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks