हिमाचल: पेशाब करने गए मजदूर का पांव छत से फिसला, 260 फीट गहरी खाई में गिरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पेशाब करने गए मजदूर का पांव छत से फिसला, 260 फीट गहरी खाई में गिरा

सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित सरकाघाट उपमंडल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित सुलपुर जबोठ क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान की छत से गिरकर प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन आयु 34 वर्ष  पुत्र बशीर अहमद गांव मलाड, डाकघर मलाहर तहसील बिलाबर जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। 

यह  भी पढ़ें: हिमाचल: पुजारी ने मंदिर के सराय में लगाया फंदा, पहले भी कर चुका था दो-तीन बार कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार हुसैन कैंची मोड़ स्थित भारतीय खाद्य निगम के केंद्रीय भंडार में बाहर से आने-वाले और जाने वाले ट्रकों से अनाज उतारने और लादने का काम करता था। वह साथियों के साथ ही भंडार गोदाम के पास क्वाटर ले रखा था। रविवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने अन्य साथियों छत पर सोने चला गया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल सीमा के पास चीन कर रहा भवन निर्माण? HP पुलिस व एजेंसियों ने सरकार को किया सतर्क

जब वह लघुशंका के लिए उठा तो छत से पांव फिसलने के कारण घर के साथ लगती 260 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसके अन्य साथी उसे बचाने के लिए खाई में उतरे तथा प्रधान को सूचित किया, लेकिन जब तक उसे निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टिकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ