नड्डा अबतक नहीं भूले पुराने साथियों को: प्रधान का चश्मा देख चौंके, बालों का कलर तक याद है

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

नड्डा अबतक नहीं भूले पुराने साथियों को: प्रधान का चश्मा देख चौंके, बालों का कलर तक याद है

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पार्टी के शीर्ष पद पर पहुँच गए हैं। लेकिन अपने शुरुआती दिनों की साथियों से जुड़ी हर चीज उन्हें याद है। बता दें कि भाजपा सरकार के साथ साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम पार्ट-1 शुरूआत किया गया है।

नड्डा को याद आया अनंत राम का चश्मा:

इस अवसर पर रविवार को बिलासपुर सदन के त्रिदेव सम्मेलन में जेपी नड्डा ऑनलाइन जुड़े थे। साथ थे केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य पदाधिकारीगण। बैठक में नड्डा जी की नजर उनके पुराने साथियों पर पड़ी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: गार्ड ने अपने साथी का पत्थर से कुचल दिया सिर, गई जान- पुलिस ने पकड़ा

पुराने साथियों को देखते ही नड्डा जी ने कहा 'अनंत राम जी, आपको चश्मा कब लग गया? जगदीश चंदेल हरलोग वाले-आपके बाल बहुत सफेद हो गए हैं। मैं देख रहा हूं इंद्र सिंह थोड़े बुजुर्ग लगने लगे हैं। प्यारे लाल पूर्व प्रधान को भी चश्मा लग गया।'

नहीं होने दिया ऑनलाइन बैठक होने का अहसास:

संगठन के समर्पित कार्यकर्ता भी इस अपनापन भरे संवाद को देख भावविभोर हो गए। नड्डा भले ही ऑनलाइन जुड़े थे, लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को इसका अहसास नहीं होने दिया। करीब एक घंटे तक चले इस सम्मेलन में उन्होंने वार्तालाप शुरू किया तो पुराने कार्यकर्ताओं को पहचानना नहीं भूले। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह के संवाद ने कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल शर्मसार: पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाता था पति, जांच करने गई पुलिस ने नशा भी पकड़ा

वहीं, इस दौरान नड्डा ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी को मद्देनजर रखते हुए तीन दिन में 50 हजार यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। लाकडाउन में देश की बाकी पार्टियां भी लॉक हो गई हैं। कुछ नेता केवल ट्विटर पर नजर आते हैं। प्रधानमंत्री जी ने नौ महीने के भीतर एक नहीं बल्कि दो-दो वैक्सीन उपलब्ध करवाकर दी हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता कुठाराघात से बाज नहीं आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ