हिमाचल में नहीं थम रही नशा तस्करी: पिकअप से बरामद हुई 4 लाख की चरस

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में नहीं थम रही नशा तस्करी: पिकअप से बरामद हुई 4 लाख की चरस

कुल्लू: हिमाचल में नशे की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जिला कुल्लू से सामने आया है। कुल्लू में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 लाख से अधिक कीमत के चरस की बरामदगी हुई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला:

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि में चरस की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर टीम ने वन विभाग की चेक पोस्ट बजौरा में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक पिकअप HP-34A-1242 जिसमें दो व्यक्ति सवार थे की तलाशी ली गई और उनके पास से दो किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। बाजार में जिसकी कीमत चार लाख से अधिक का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: हिमाचल में 1000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास को मौका

दोनों तस्करों की पहचान ओमी चंद (36 वर्ष) और श्यामचंद (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों शोगी डाकघर न्यूल, जिला कुल्लू के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। दोनों ने चरस कहां से लाई और कहां ले जा जा रहे थे, इसकी भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने तोड़ दी है नशा तस्करों की कमर:

गौरतलब है कि हिमाचल पुलिस लगातार चरस तस्करों पर नजर बनाए हुई है। प्रति दिन राज्य के विभिन्न जिलों में नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस ने नशा तस्करों की काफी हद तक कमर तोड़ दी है। कई तस्करों की संपत्ति भी जब्त की गई है, इस कारण तस्करों में खौफ पनपा है व कइयों ने इस कारोबार को छोड़ भी दिया है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ