मंडी: हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनावों का दौर समाप्त होने के बाद अब मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर माहौल बनाना शुरू हो गया है। हालांकि, कोरोना महामारी के इस दौर में बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व अभी चुनाव कराने के मूड में नजर नहीं आ रहा है लेकिन यहां से टिकट पाने के लिए दावादारों ने अभी से लाइन लगानी शुरू कर दी है।
महेश्वर सिंह ने PM मोदी को भेजा पत्र:
इसी कड़ी में चार बार सांसद रह चुके बीजेपी महेश्वर सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर उन्हें टिकट देने की गुजारिश की है। महेश्वर सिंह ने पत्र की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, संगठन मंत्री पवन राणा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भी भेजी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में शर्मनाक हरकत: कोरोना टेस्ट कराने को कहा तो डॉक्टर को लात-घूसों से पीटा
करीब हफ्ते भर पहले भेजे गए इस पत्र में महेश्वर सिंह ने कहा कि जीवन के इस पड़ाव में उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा उपचुनाव में पार्टी का टिकट दिया जाए। उन्होंने पत्र में पार्टी से किसी एजेंसी के माध्यम से सर्वे करवाने की भी बात कही है।
नवरात्र के दौरान भेजी चिट्ठी में महेश्वर ने अपने राजनीतिक अनुभव का भी उल्लेख किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्हें पत्र नहीं मिला है और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
तीन बार के लोकसभा-एक बार राज्य सभा से संसद हैं:
वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी से किसी एजेंसी से सर्वे करवाने की बात कही है। गौरतलब है कि पिछले माह मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद सीट खाली हो गई है। अब यहां अगले कुछ महीनों में उपचुनाव होना है। ऐसे में जिला कुल्लू में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। महेश्वर तीन बार लोकसभा के सांसद रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जन्मे एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, रह चुके हैं आर्मी ऑफिसर
उन्होंने पहले पंडित सुखराम को हराया था। इसके बाद प्रतिभा सिंह और कौल सिंह को हराकर संसद पहुंचे थे। एक बार वह राज्यसभा भी पहुंचे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ वह तीन बार विधायक भी रहे हैं। ऐसे में चार बार सांसद रहे महेश्वर सिंह ने मंडी से लोक सभा के उपचुनाव में भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks