हिमाचल: जिस पंचायत प्रधान ने बांटा थे आइसोलेशन किट, वही निकला पॉजिटिव

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जिस पंचायत प्रधान ने बांटा थे आइसोलेशन किट, वही निकला पॉजिटिव

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित सराज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत चेत से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को दी जा रही होम आइसोलेशन किट बांटने वाली टीम में शामिल रहे प्रधान कोरोना संक्रमित निकले हैं, जिससे च्यूणी और चेत के लोगों में हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: विवाहिता ने निगल लिया जहर, उसकी मां-बहन ने ससुरालवालों पर लगाए संगीन आरोप

बतौर रिपोर्ट्स, तबीयत बिगड़ने पर जब स्वास्थ्य विभाग ने प्रधान का सैंपल लिया तो वह उसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रधान का आम लोगों से सुबह से शाम इनके साथ मिलना निरंतर जारी रहता है। शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारी और सराज भाजपा के करीब 9 से 10 लोग चेत में एकत्रित रहे, जिन्होंने होम आइसोलेशन संक्रमित लोगों को घर-घर जाकर किटों का बंटवारा किया, इसमें प्रधान भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: आपस में टकराई टाटा सफारी और बाइक; एक की गई जान- एक पहुंचा अस्पताल

एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि पंचायत प्रधान रविवार को लिए गए सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम च्यूणी और चेत में सैंपलिंग करेगी। होम आइसोलेशन किट वितरण का कार्य सरकार ने संबंधित हलकों के विधायकों को सौंपा है। 

कोरोना कर्फ्यू अधिनियम के तहत समयानुसार सभी पक्षों को बराबर छूट है लेकिन किट वितरण प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित तहसीलदार थुनाग को भी शामिल किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ