हिमाचल के 290 गांव ऐसे भी जहां आज तक नहीं पहुंचा कोरोना: बना रखे हैं कठोर नियम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के 290 गांव ऐसे भी जहां आज तक नहीं पहुंचा कोरोना: बना रखे हैं कठोर नियम

शिमलाः सुन कर अच्छा लगता है कि हिमाचल प्रदेश के 290 गांव ऐसे भी हैं, जहां आज तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। इसे कहते हैं असली मायने में सजग गांव। इन सभी गांवों ने कोरोना को जमीनी स्तर पर रोकने का एक नया उदाहरण पेश किया है। अगर कानून तंत्र की पालना समाज का हर एक व्यक्ति करे तो शायद हिमाचल के हजारों गांव भी इस श्रेणी में आ जाएंगे। 

अब जानते हैं कि इन्होंने ये कैसे कर दिखाया! 

ज्यादातर गांवों में लोगों ने अपने स्तर पर नाके लगाकर बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पर रोक लगा रखी है। हैरानी की बात तो यह है की ग्रामीण न खुद बाहर जाते हैं और न ही किसी को गांव में आने देते हैं। कई गांवों में तो रिश्तेदारों को भी नहीं बुलाया जा रहा है। सभी तरह के कार्यक्रम बंद कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पेशाब करने गए मजदूर का पांव छत से फिसला, 260 फीट गहरी खाई में गिरा

कुछ पंचायतें निगेटिव रिपोर्ट लाने की शर्त पर ही प्रवेश दे रही हैं। इन गांवों के लोगों ने कोरोनाकाल में सजगता और जागरूकता की मिसाल पेश की है। इन गांवों के जनप्रतिनिधियों ने खुद पाबंदियां लगाने के साथ सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी करवाया।

290 गांवों को छू भी नहीं पाया कोरोना-

हिमाचल की 3226 पंचायतों में करीब 21 हजार से ज्यादा गांव हैं। इनमें वही गांव कोरोना से सुरक्षित बचे हैं जो खुद सुरक्षा को लेकर आगे आए हैं। इनमें कुल्लू जिले की 235 पंचायतों के करीब 100 गांवों को कोराना छू तक नहीं पाया है। सिरमौर जिले की 42 पंचायतों के 120 गांवों में भी कोई मामला नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुजारी ने मंदिर के सराय में लगाया फंदा, पहले भी कर चुका था दो-तीन बार कोशिश

इसी तरह बिलासपुर के 176 पंचायतों के 21 गांवों में कोई मामला नहीं आया है, जबकि 25 पंचायतें कोरोना मुक्त हो चुकी हैं। वहीं, जिला हमीरपुर के 11 गांवों, कांगड़ा के 8, सोलन के 7, चंबा के 5 गांवों के लोगों ने भी कोरोना को अपने क्षेत्र में घुसने नहीं दिया। 

नगर निगम भी गांवों के आगे नतमस्तक :

बता दें कि शिमला के 34 वार्डों, मंडी के 15, धर्मशाला के 15, पालमपुर के 15 और सोलन के 15 वार्डों में से एक भी ऐसा नहीं है जहां कोरोना का मामला ना आया हो। शुरुआत में गांवों के मुकाबले शहरों में ज्यादा संक्रमण फैला है। यही कारण है कि आईजीएमसी शिमला, मंडी का नेरचौक मेडिकल कॉलेज और कांगड़ा का टांडा मेडिकल कॉलेज ज्यादातर समय कोरोना मरीजों से भरे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ