हिमाचल: जंगल की ऊंची चोटी पर पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त, रात में अचानक चली गई एक की जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जंगल की ऊंची चोटी पर पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त, रात में अचानक चली गई एक की जान

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ लगते छौहरा क्षेत्र के डीसवाणी एवं गवास जंगल की चोटी पर पिकनिक मनाने गए क्षेत्र के 5 युवाओं में से एक युवक मनोज सूर्यान पुत्र महिंद्र सूर्यान (29) की मौत हो गई। साथी की इस अकस्मात मृत्यु की सूचना अन्य 4 युवकों द्वारा ग्रामीणों को दी गई, जिस पर गवास पंचायत के प्रधान सूरत राम द्वारा चिड़गांव पुलिस थाने को सूचित किया गया तथा चिड़गांव से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 22 वर्षीय विवाहित महिला डेढ़ साल के बच्चे को लेकर लापता, तलाश शुरू

गवास पंचायत के प्रधान सूरत राम ने बताया कि 4 दिन पहले 5 युवाओं का दल पिकनिक के लिए जंगल की ऊंची चोटियों के लिए निकला था। बीती रात इनमें से एक युवा मनोज सूर्यान की अचानक मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना भी बताया जा रहा है लेकिन अभी तक इसकी सही पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 'मनीष' ने मांगी बाइक सवार से लिफ्ट फिर उसी पर चला दी दराट, दर्ज हुआ केस

बताया जा रहा है कि जंगल की जिस चोटी पर ये युवक पिकनिक पर गए थे, वह स्थान काफी ऊंचाई पर तथा उत्तराखंड की सीमा से लगता है। उक्त स्थान पर कोई दैवीय शक्ति वास करती है। 

बताते हैं कि उक्त स्थान पर जाने की भी मनाही है परंतु उक्त युवक की अचानक मौत पर भी कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर गई है तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ