हिमाचल: हाथ पर बना था 'साजन के घर जाना है' का टैटू, ट्रेन के नीचे आया शख्स

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: हाथ पर बना था 'साजन के घर जाना है' का टैटू, ट्रेन के नीचे आया शख्स



कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पठानकोट-जालंधर रेलवेलाइन पर स्थित पुलिस चौकी ढांगू पीर (डमटाल) के अंतर्गत देर रात 9 बजे ट्रेन से की चपेट में आने से एक अज्ञात शख्स की जान चली गई। इस हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे चौकी प्रभारी दविन्द्र ठाकुर ने बताया कि देर रात उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक किमी 110/06 के निकट ट्रेन की चपेट में आ गया है। 

बाजू पर बनवा रखा था 'साजन के घर जाना है' का टैटू 

यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन ने उक्त शख्स का चेहरा कुछ इस तरह से रौंद दिया की वह पहचान में नहीं आ रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही वह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को सिविल अस्पताल पठानकोट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ने काले रंग की पैंट, क्रीम कलर की शर्ट व नीले रंग के सैंडल डाले हुए थे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रातोंरात बड़ा तबादला: स्वास्थ्य सचिव समेत नौ IAS कर दिए इधर-उधर, देखें लिस्ट

उसकी बाईं बाजू पर हिंदी में 'साजन के घर जाना है' टैटू बना हुआ है। पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल पठानकोट में पोस्टमार्टम करवाकर शव को पहचान हेतु 72 घंटों के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ