हिमाचल के एक और जवान का हो गया आकस्मिक स्वर्गवास; अपने पीछे छोड़ गया 7 साल का मासूम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के एक और जवान का हो गया आकस्मिक स्वर्गवास; अपने पीछे छोड़ गया 7 साल का मासूम

कांगड़ाः देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि कहे जाने वाले राज्य हिमाचल प्रदेश के जवानों से जुड़ी बुरी ख़बरें सामने आने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। बीते कल कांगड़ा जिले के एक 22 वर्षीय जवान की कोविड 19 संक्रमण के चलते चेन्नई में मौत हो गई। 

वहीं, शाम होते होते खबर सामने आई कि हिमाचल के एक अन्य जवान ने जम्मू के अखनूर में खुद को गोली मारकर अपनी जान गंवा दी, जिसके बाद अब प्रदेश के कांगड़ा जिले से जुडी एक और दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः शराब पीकर पत्नी को बताता था चरित्रहीन, दहेज के चक्कर में ऐसा मारा की टूटी बाजू

जहां एक सैनिक ने बीमारी के चलते दिल्ली के आर आर अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बता दें कि जिले के जयसिंहपुर उपमंडल के तहत द्रमण पंचायत के अम्ब गांव के निवासी विक्रम राणा टेरिटोरियल आर्मी में कार्यरत थे। 

उनका बीमारी क चलते दिल्ली के आर आर हॅास्पिटल में निधन हो गया। वहीं बीते कल पूरे सैनिक सम्मान के साथ दिवंगत विक्रम राणा का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: अब कैबिनेट लेगी 12वीं बोर्ड और टीचरों को स्कूल बुलाने का फैसला, क्या रद्द होगी परीक्षा?

वहीं, जब सैनिक का शव घर पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया। दिवंगत सैनिक अपने पीछे बुजुर्ग माता, पत्नी व अपने बच्चों को छोड़ गए हैं। इसी दौरान सात वर्षीय बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह मंजर देख कर वहां पर उपस्थित सब लोगों की आंख नम हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ विक्रम राणा को अंतिम विदाई दी गई। इस दुख के मौके पर पंचायत प्रधान, उपप्रधान के अलाबा जिला परिषद ने भी दिवंगत सैनिक विक्रम राणा को पुष्पांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ