हिमाचल: 65 वर्षीय कोरोना मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस का टायर दगा, ड्राइवर ने तो बचा लिया पर..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 65 वर्षीय कोरोना मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस का टायर दगा, ड्राइवर ने तो बचा लिया पर..

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब में आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल, यहां पर पांवटा से एक 65 वर्षीय कोविड मरीज को नाहन लेकर आ रही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान मरीज की पत्नी व बेटा भी एंबुलेंस में थे। इस बीच अचानक ही चलती एंबुलेंस का टायर फट गया। इसके बाद चालक ने वैन को पहाड़ी की तरफ नाली में रोक दिया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल पर एक और मुसीबत: नए 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट के 16 मामले, जीनोम सीक्वेंसिंग से हुई पुष्टि

इस हादसे में गंभीर चोटें आने की खबर नहीं है, लेकिन तीमारदारों को मामूली चोटें आई हैं। मरीज के 25 वर्षीय बेटे को टांग में चोट आई है, जबकि मरीज को गर्दन में हल्की चोट की सूचना है। एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की तुरंत बाद 108 को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे ईएमटी राकेश व पायलट प्रमोद ने तीमारदारों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ