शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब सेना की टैंक और तोपों के लिए गोला बारूद बनेगा। इस बाबत गोला बारूद निर्माण इकाई स्थापित होने जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति और मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डॉ। एससी कांसल ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) परहस्ताक्षर किया है।
8500 लोगों को मिलेगा रोजगार: CM
बता दें कि गोला बारूद निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का यह समझौता ज्ञापन साईन किया गया है। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ओशीन के खिलाफ भड़की सोशल मीडिया की आग: लोगों ने बता दिया- ड्रामेबाज, पूछे कई सवाल
समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आशीष कांसल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks