हिमाचल पर एक और मुसीबत: नए 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट के 16 मामले, जीनोम सीक्वेंसिंग से हुई पुष्टि

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पर एक और मुसीबत: नए 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट के 16 मामले, जीनोम सीक्वेंसिंग से हुई पुष्टि

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अभी जरा सा थमा ही था की सूबे की जनता के सामने एक नई मुसीबत आ कड़ी हुई है। दरअसल, कोरोना के नए 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट के 16 नए मामले हिमाचल प्रदेश से सामने आए हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये इस बात की पुष्टि हुई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जब मन करता था सास-ससुर को पीट देती थी बहू, अब वीडियो हुआ वायरल तो बुरी फंसी

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मिशन के अनुसार राज्य ने अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए विशेष निगरानी में 876 सैंपल दिल्ली भेजे थे। जिनमें से 146 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 64 किसी तरह का कोरोना म्यूटेंट नहीं पाया गया है। जबकि 40 सैंपलों की रिपोर्ट में यूके वैरिएंट की पुष्टि हुई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 18 वर्षीय युवती को लेकर भागा गांव का युवक, उसकी बहन पहुंची पुलिस के पास

इसके अलावा 16 में 'डबल म्यूटेंट' की पुष्टि हुई है। एक सैंपल फेल हुआ है। राज्य सरकार शेष के सैंपलों की रिपोर्ट के लिए लगातार एनसीडीसी अधिकारियों के संपर्क में है। पिछले साल से कोविड-19 वायरस में म्यूटेशन देखने को मिला है। यह वायरस अपना रूप बदल रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में ताले खोलेगी सरकार: पर्यटकों की एंट्री होगी आसान, ये बदलाव प्रस्‍तावित

इसको देखते हुए विभिन्न राज्यों में 10 क्षेत्रीय जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की गई है ताकि कोरोना के वैरिएंट की स्टडी  की जा सके। हिमाचल के लिए एनसीडीसी दिल्ली को क्षेत्रीय जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला के तौर पर टैग किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ