हिमाचली सैनिक नशे में चला रहा था गाड़ी, पुलिस कर्मी की फाड़ दी वर्दी, तोड़ दी सोने की चेन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचली सैनिक नशे में चला रहा था गाड़ी, पुलिस कर्मी की फाड़ दी वर्दी, तोड़ दी सोने की चेन

कांगड़ा/अंबाला: सेना के हवालदार और पुलिसकर्मी के बीच झड़प का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला अंबाला का है जहां जिला कांगड़ा के गांव भढौली थाना ज्वालामुखी का निवासी अनिल कुमार नशे की हालत में सेना की गाड़ी चला रहा था। अंबाला स्तिथ कैपिटल चौक से स्टंटबाजी करते हुए गाड़ी को लेकर भागा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खनन माफिया के खिलाफ जाना पड़ा महंगा, घर पर सो सहा था शख्स चलने लगी गोलियां

एनसीसी कार्यालय के समीप गाड़ी में अचानक से तेज ब्रेक मार दी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस जवान ने गाड़ी के पास पहुंचकर ड्राइवर से उतरने को कहा तो सेना जवान अनिल कुमार पुलिस कर्मी से उलझ गया। दोनों के बीच मारपीट भी हुई जिसमें पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई, नाक से खून निकलने लगा और सोने की चेन भी टूटकर जमीन पर गिर गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रफ्तार पकड़ने वाला है मानसून: 10 जिलों में 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली!

आरोपी सेना का ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पूछताछ में सामने आया है कि वह सेना की यूनिट 24 ग्रेनेडियर मे हवलदार के पद पर अंबाला कैंट में तैनात है और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ